बारिश और बाढ़ से बेहाल है उत्तराखंड, कोटद्वार में रिहायशी इलाके में तेज बहाव से ढहा मकान. दो मकानों के साथ वन विभाग की चौकी भी ढही, जिम कॉर्बेट पार्क के स्वागत केंद्र को भी पहुंचा नुकसान. कोटद्वार में मूसलाधार बारिश के बाद रिहायशी इलाके में जलभराव, तेज बहाव से देखकर दहले लोग. देखें- ये पूरा वीडियो.