राहुल गांधी ने मिशन गुजरात के चौथे दौरे की शुरुआत गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर से की, स्वामी नारायण के किए दर्शन. अक्षरधाम मंधिर में पुजारियों ने राहुल को पहनाई माला, टीका लगाकर दिया आशीर्वाद. आज चुनाव प्रचार के बाद भी भगवान के दर पर पहुंचेंगे राहुल, शाम को करेंगे अंबाजी मंदिर के दर्शन. 'शतक' में देखें एक साथ 100 बड़ी खबरें.