12 पर पहुंचा दलित आंदोलन में मौत का आंकड़ा, राजस्थान में एक और मध्य प्रदेश में दो लोगों की मौत. बंद के दौरान जोधपुर में घायल हुए दारोगा की मौत, कल हाईकोर्ट के पास उपद्रवियों के बीच फंसने से पड़ा था दिल का दौरा. इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाए जा रहे थे सब-इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी, मेहसाणा में गई जान. कल के दलित आंदोलन के खिलाफ आज भड़का गुस्सा, राजस्थान के करौली में बीजेपी के दलित MLA के घर आगजनी. देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.