SC/ST एक्ट को लेकर जारी है सियासत, दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल. दलितों के सम्मान के लिए ससंद का घेराव करने उतरे कांग्रेस के कार्यकर्ता, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोका. SC/ ST एक्ट को लेकर दिल्ली में खटिक सेना का भी विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर दागे सवाल. देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.