गुजरात में आतंकियों की गिरफ्तारी पर मचा सियासी घमासान, सीएम विजय रूपाणी आतंकियों के तार को कांग्रेस से जोड़ा, अहमद पटेल का मांगा इस्तीफा. सीएम रूपाणी का अहमद पटेल पर आरोप, भरूच के जिस अस्पताल से धरा गया ISIS आंतकी अहमद पटेल उसके ट्रस्टी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- हताशा में बीजेपी लगा रही है झूठे आरोप. 2014 में ही अहमद पटेल अस्पताल के ट्रस्टी पद से दे चुके हैं इस्तीफा. देखें- देश- दुनिया की 100 बड़ी खबरें.