22 सालों का हिसाब गुजरात मांगे जवाब सीरीज के तहत राहुल गांधी ने पीएम मोदी से ट्वीट में किया चौथा सवाल, शिक्षा को बनाया मुद्दा. राहुल ने ट्वीट में लिखा- सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर किया शिक्षा का व्यापार, महंगी फीस से पड़ी हर छात्र पर मार, New India का सपना कैसे होगा साकार? देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.