एक ऐसी दोस्ती जो बीजेपी को शायद बिलकुल ना सुहाए. शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को अमर सिंह से मुलाकात करने उनके घर गए. बहाना तो था तबियत का हाल पूछना लेकिन चुनावी मौसम में इस मुलाकात को टिकट के लिए दबाव की राजनीति भी माना जा रहा है.