21 जून की सुबह सामंजस्य का समुंद्र होगा. दिल्ली के राजपथ पर एकसाथ 35000 लोग योग करेंगे. लोग इसी तरीके से अभ्यास में जुटे हुए हैं. दिल्ली के जरिए देश के अलग-अलग शहर योग से एकसूत्र में बढ़ेंगे.