कश्मीर के सरपंच अजय पंडिता की सोमवार को हत्या हुई. 17 साल पहले कश्मीरी पंडितों को नरसंहार हुआ था, उसके बाद किसी कश्मीरी पंडित पर इस तरह का ये पहला हमला था. आज हमारे साथ बातचीत की अजय पंडिता की बेटी शीन पंडिता ने. बातचीत के दौरान शीन ने बताया कि उनके पिता ने सुरक्षा मांगी थी. लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. आजतक से बात करते हुए शीन पंडिता भावुक हो गईं और अपने पिता के इंसाफ की बात की. शीन पंडिता ने ये भी कहा कि तिरंगे में लिपटकर जाना हर किसी के नसीब में नहीं होता. देखें और क्या बोलीं सीन पंडिता.
Sheen Pandita demanded justice for her father. Sheen Pandita is the daughter of Ajay Pandita, the Kashmiri Pandit who was shot dead in the valley. In an exclusive interview with AajTak, Sheen Pandita said the my father was wrapped in the Tricolour on his final journey,n I desire the same. Watch the video for more information.