शीना मर्डर मिस्ट्री में रायगढ़ से बरामद किए गए कंकाल और हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलीना लैब में इंद्राणी के DNA सैंपल से इनका मिलान किया गया था. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेन के जंगल में दफनाया गया शव शीना बोरा का ही था.