मुंबई की किला कोर्ट ने शीतल मफतलाल को 12 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनकी जमानत पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि मशहूर उद्योगपति अतुल्य मफतलाल की पत्नी शीतल मफतलाल को कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.