दिल्ली में इस साल कोई नया टैक्स नहीं लगेगा, ना ही पुराने टैक्स बढ़ाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज दिल्ली का बजट पेश किया, जिसे उन्होंने टैक्स-फ्री बजट करार दिया. बजट में पूजा और व्रत की चीजों के साथ-साथ जूते-चप्पल से टैक्स घटाने का भी ऐलान किया गया है. चुनाव से पहले आखिरी बजट में शीला ने दिल्ली वालों पर तोहफे की बारिश कर दी.