scorecardresearch
 
Advertisement

सोनिया और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

सोनिया और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

शीला दीक्षित के अंतिम दर्शनों के लिए आज 12 बजे कांग्रेस दफ्तर पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया. दोपहर ढाई बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित से कई यादें जुड़ी हैं. देखें वीडियो.

Sonia Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra today payed tribute to former Delhi CM and Senior Congress leader Sheila Dixit, at Congress Headquarter. Her mortal remains were brought at AICC headquarter and last rites will be performed at Nigambodh Ghat at 2.30 pm. Sheila Dikshit passed away at the age of 81 in New Delhi on Saturday. She was the veteran leader of the Congress party and three-time chief minister. She was the longest-serving chief minister of Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement