उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में सोना निकलेगा या नहीं, यह तो बाद की बात है, लेकिन नेता लोग इस अंधविश्वास को बढ़ावा जरूर दे रहे हैं. दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि उन्नाव उनका ससुराल है. इसलिए यदि सोना निकलता है तो वे उसमें अपनी हिस्सेदारी लेने जाएंगी.