महज एक घंटे की बारिश दिल्ली को जाम कर देती है. ये इतनी बड़ी बन समस्या बन चुकी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इसका कोई हल नज़र नही आता,बल्कि अब वो मीडिया से इसका हल पूछ रही हैं.