बीजेपी का कटौती प्रस्ताव भले ही केंद्र सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सका लेकिन झारखंड की शिबू सोरेन सरकार जरूर अल्पमत में आ गई. कट मोशन पर शिबू सोरेन के यूपीए के पक्ष में वोट के बाद बीजेपी ने आज झारखंड सरकार से समर्थन वापस ले लिया. समर्थन वापसी का फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया. झारखंड में सोरेन बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे थे जबकि कट मोशन के दौरान उन्होने यूपीए को वोट किया था.