दिल्ली के बजट में शीला दीक्षित ने वायदों का पिटारा खोल दिया. उन्होंने इस साल अक्टूबर तक दिल्ली को केरोसिन-फ्री बनाने का वादा किया है. दलित और आदिवासी वर्ग के बच्चों के लिए एक हॉस्टल बनाने का भी वादा किया गया है. लड़कियों-महिलाओं के लिए एक हजार करोड़ की स्वावलंबन योजना शुरू करने का प्रस्ताव है. दिल्ली के RWA को जिम बनाने के लिए एक-एक लाख रुपये देने का वादा किया गया है.