शिमला के पास हाईवे पर प्रकृति ने ऐसा रंग दिखाया कि लोग हिल गए और मकान तिनके की तरह उड़ने लगे. शिमला के करीब भूस्खलन की ये तस्वीरें जिसने देखी उसके होश उड गए लेकिन जिसने झेला उसका क्या हश्र् हुआ होगा. पृथ्वी के भीतर की उथलपुथल ने शिमला के पास नेशनल हाईवे पर सब कुछ ठप कर दिया. शिमला से दिल्ली चंडीगढ जाने वाले रास्ते पर ये तस्वीरे बता रही है कि वो लम्हा किस कदर खतरनाक रहा होगा.