scorecardresearch
 
Advertisement

पत्थर के बीच प्रकृति ने दिखाया रौद्र रूप

पत्थर के बीच प्रकृति ने दिखाया रौद्र रूप

शिमला के पास हाईवे पर प्रकृति ने ऐसा रंग दिखाया कि लोग हिल गए और मकान तिनके की तरह उड़ने लगे. शिमला के करीब भूस्खलन की ये तस्वीरें जिसने देखी उसके होश उड गए लेकिन जिसने झेला उसका क्या हश्र् हुआ होगा. पृथ्वी के भीतर की उथलपुथल ने शिमला के पास नेशनल हाईवे पर सब कुछ ठप कर दिया. शिमला से दिल्ली चंडीगढ जाने वाले रास्ते पर ये तस्वीरे बता रही है कि वो लम्हा किस कदर खतरनाक रहा होगा.

Advertisement
Advertisement