शिमला में एक महिला टीचर की खुदकुशी का केस गरमाने लगा है. खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है शिमला के आईजी प्रदीप सरपाल पर. आईजी, उनकी पत्नी और बेटे पर केस दर्ज हो गया है. आईजी के बेटे के साथ टीचर की शादी होनी थी लेकिन ये रिश्ता आईजी साहब को मंजूर नहीं था.