अदालत में बिगड़ी शाइनी आहूजा की तबीयत. शाइनी पर नौकरानी से बलात्कार का आरोप है और इस मामले में उनपर आरोप तय होना है. शुक्रवार को अदालत जाते समय ही शाइनी बीमार और बेहद कमजोर दिख रहे थे. यहां तक कि उनके लिए कोर्ट में बैठना भी मुश्किल हो रहा था.