कहने को तो वो हीरो है, लेकिन असल जिन्दगी में उसकी तस्वीर जो समाने आ रही है वो किसी विलेन से कम नहीं. यहां बात हो रही है शाइनी आहूजा की, जिनपर नौकरानी से बलात्कार का आरोप है. शाइनी की मुश्किलें नौकरानी की मेडिकल रिपोर्ट ने और बढ़ा दी हैं.