जामनगर के पास समुद्र में तूफानी लहरों के बीच दो जहाज वहां से गुजर रहे थे. गुजरात के तटरक्षकों ने पेट्रोलिंग कर रहे मुंबई के तटरक्षक गार्ड को फोन किया. इसके बाद 25 घंटे के बचाव अभियान के बाद नाविकों को बचा लिया गया.