शिरडी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी वाले एक खत ने एयरपोर्ट प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि धमकी किसने दी है. इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस में शिकायत के बाद सबसे पहले पूरे एयरपोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली गई और सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त कर दिया गया है. शिरडी एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे CISF के जवान सुरक्षा में तैनात है.
Security officials were on their toes after a letter threatening to blow up the Shirdi Airport was received, a top official said on Wednesday. We received a letter two days ago warning that a bomb had been planted in the airport premises. Thereafter, we alerted the Central Industrial Security Force (CISF) and other agencies, Maharashtra Airport Development Corporation Vice Chairman and Managing Director Suresh Kakani told.