पिछले दिनों फिल्म 'काइट्स' की सफलता के लिए दुआ मांगने रितिक रोशन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे शिरडी. लेकिन वहां उनकी मीडिया से उलझने पर फजीहत हुई ही साथ ही अब उस होटल पर भी पुलिस की गाज गिरी है जिसके परिसर में बिना इजाजत के रितिक का हेलिकॉप्टर उतरा था.