शिवसेना के संजय राउत ने मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने लेख में कहा है कि मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लेना चाहिए, तब जाकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति देश से खत्म होगी. यही नहीं, संजय राउत ने अपने कॉलम में एमआईएम के ओवैसी बंधुओं को 'संपोले' बताया है.
shisena leader sanjay raut controversial statement in samna