अगर आपकी मांग पूरी नहीं हो रही हो तो विरोध जताना आपका हक है. लोकतंत्र में विरोध जताने पर कोई रोक नहीं लगा सकता लेकिन विरोध जताने के भी तरीके होते हैं. क्या विरोध जताने के लिए मासूमों का निवाला छीन लेना उचित है. पुणे में कुछ शिवसैनिकों ने मिल्क पाउडर आयात के विरोध में दूध का पूरा टैंकर सड़क पर बहा दिया.