शिव सेना के लिए आज बड़ा दिन है. पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव में नामांकन भरने वाला है. परिवार की 53 साल की परंपरा को तोड़ते हुए उद्धव ठाकरे के बेटे और शिव सेना की यूथ विंग के नेता आदित्य आज वर्ली सीट से पर्चा भरेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोअर परेल से करीब दो किलोमीटर पैदल चलते हुए आदित्य वर्ली के नामांकन केंद्र पर पहुंचेंगे. रैली से पहले इलाके में कई भाषाओं में आदित्य के बैनर लग गए हैं.
Shiv Sena leader Aaditya Thackeray will on Thursday file his nomination for the prestigious Worli Assembly seat in south-central Mumbai, Maharashtra. The Thackeray junior will be accompanied by his father and party chief Uddhav and most of the top party leaders. According to sources, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis will also be present at the time of Aaditya nomination.