शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि रेप का आरोप लगाना आजकल फैशन बन गया है. शिवसेना ने डीआईजी पारसकर पर लगे रेप के आरोप के बाद यह बात कही है. लेख में कहा गया है कि रेप के खिलाफ निर्भया कांड के बाद कानून बने हैं, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ है. शिवसेना का कहना है कि हाई-फाई लोग छेड़खानी में भी बलात्कार जैसे आरोप लगाकर सनसनी फैला कर मामले बढ़ाने में लगे हैं.
Shiv Sena backs rape accused DIG Sunil Paraskar