शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. उद्धव ने कहा है कि अगर राज ठाकरे दिल से उनसे हाथ मिलाना चाहें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इस बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि सियासत में अलग-अलग राह चुनने वाले उद्धव और राज ठाकरे साथ हो जाएंगे. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे साक्षात्कार में उद्धव ने यह बात कही है.