शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अयोध्या में मां सरयू की आरती उतारी. इस दौरान उद्धव ठाकरे पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे. सरयू घाट पर मंत्रोच्चार के बीच उद्धव ने कहा कि राम मंदिर का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाए, इसलिए उन्होंने अपने परिवार के साथ सरयू नदी के किनारे महाआरती की. इसी दौरान पुरे महाराष्ट्र में हर जगह शिवसैनिकों ने भी महाआरती की.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray along with his wife Rashmi and son Aditya participated in Aarti along the banks of the Sarayu river.It was a very pious environment. Thousands of Shiv Sena also had darshan of lo rd Ram at the holy site. Uddhav Thackeray said he wants Prime Minister Narendra Modi to announce a date when the construction of the Ram temple will begin.