scorecardresearch
 
Advertisement

उद्धव ठाकरे बोले- राष्ट्रपति शासन हमें सरकार बनाने से नहीं रोक सकता

उद्धव ठाकरे बोले- राष्ट्रपति शासन हमें सरकार बनाने से नहीं रोक सकता

महाराष्ट्र में मची सियासी उथल-पुथल के बीच मंगलवार को शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि हम अभी भी सरकार बना सकते हैं, हमें थोड़ा वक्त चाहिए. एनसीपी कांग्रेस से बात चल रही है. हमने राज्यपाल से सरकार बनाने की इच्छा जताई थी. राज्यपाल ने हमें वक्त नहीं दिया. बहुमत साबित करने के लिए 24 घंटे का वक्त कम है. उन्होंने राष्ट्रपति शासन पर तंज कसते हुए कहा कि राज्यपाल महोदय इतने दयालु हैं कि हमें अब 6 महीने का वक्त दे दिया है.

Presidnt's rule has been emposed in Maharashtra as Shiv Sena, bjp and NCP failed to prove majority in the allotted time duration. After this addressing a press conference in Mumbai Uddhav Thackeray said, Now, the governor has given us enough time, we will discuss our common minimum programme. We will come together with parties of different ideologies, just like Mufti and Modi came together and BJP and JDU came together, he added.

Advertisement
Advertisement