scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की धमकी पर शिवसेना का करारा जवाब, सामना में कही ये बात

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की धमकी पर शिवसेना का करारा जवाब, सामना में कही ये बात

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी और बीजेपी के मंत्रियों पर सीधा हमला करने के साथ-साथ राष्ट्रपति शासन वाले बयान को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सामना में लिखा है कि क्या जनता इस धमकी का ये अर्थ समझे कि... राष्ट्रपति हमारी मुट्ठी में है या राष्ट्रपति की मुहर वाला रबर स्टैंड राज्य के बीजेपी दफ्तर में रखा हुआ है. और हमारा शासन नहीं आया तो स्टैंप का इस्तेमाल करके महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन का आपातकाल लाद सकते हैं. ये लोकतंत्र विरोधी और असंवैधानिक है. देखें ये रिपोर्ट.

Shiv Sena in its mouthpiece Saamana compared BJP threat of President rule in Maharashtra to one issued by the Mughals. Shiv Sena was reacting to BJP leader Sudhir Mungatiwar statement that Maharashtra may head for President rule if the new government in the state is not in place by November 7. Watch this report.

Advertisement
Advertisement