scorecardresearch
 
Advertisement

शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म, देखें क्या बोले उद्धव ठाकरे

शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म, देखें क्या बोले उद्धव ठाकरे

मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. विधायकों ने कहा कि आगे की रणनीति उद्धव ठाकरे बनाएंगे. मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा. शिवसेना विधायकों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने कुछ ज्यादा नहीं मांगा है. जो पहले तय हुआ था, हमें वह चाहिए.

Shiv Sena MLAs meeting with Uddhav Thackeray concluded. The meeting went on for an hour at Matoshree Tower in Mumbai. After the meeting, MLAs said that the further strategy will be made by Uddhav Thackeray. Watch the video.

Advertisement
Advertisement