महाराष्ट्र में बीजेपी से ब्रेकअप के बाद संसद में शिवसेना की हैसियत बदल गई है. अब शिवसेना सत्ता पक्ष की जगह विपक्ष में बैठेगी. राज्यसभा में शिवसेना के सांसद पांचवीं कतार में बैठेंगे. संजय राउत 158वें नंबर की कुर्सी पर बैठेंगे जबकि पहले वो 38वें नंबर की सीट पर बैठते थे. सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में शिवसेना की तरफ से विनायक राउत शामिल हुए. सीट बदलने पर क्या बोले संजय राउत, देखें वीडियो.
With the Shiv Sena pulling out of BJP-led government at the Centre over differences in government formation in Maharashtra, the seating arrangement of party MPs in Rajya Sabha has been changed. Sources said that Shiv Sena MPs Sanjay Raut and Anil Desai will now sit in the opposition benches during the Winter Session of Parliament, beginning Monday.