scorecardresearch
 
Advertisement

जनता चाहती है शिवसेना का CM हो-संजय राउत

जनता चाहती है शिवसेना का CM हो-संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है और उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.  इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए भी बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा. संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, 'साहेब! मत पालिए, अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कई सिकंदर डूब गए.' हालांकि, इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन शिवसेना नेता का इशारा साफ है कि निशाने पर भारतीय जनता पार्टी है.

Maharashtra will chief minister from the Shiv Sena, senior party leader Sanjay Raut said on Friday amid standoff with ally BJP over sharing the top post. Talking to reporters here, he said there has been no talks yet between the BJP and the Sena on government formation.

Advertisement
Advertisement