scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लोर टेस्ट में व्हिप जयंत पाटिल का चलेगा, अजित पवार का नहीं: संजय राउत

फ्लोर टेस्ट में व्हिप जयंत पाटिल का चलेगा, अजित पवार का नहीं: संजय राउत

महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर आजतक ने शिवसेना नेता संजय राउत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के पास बहुमत है. आप(बीजेपी) सत्ता में हैं तो डरती क्यों है फ्लोर टेस्ट से. वहीं  व्हिप जारी करने की बात पर संजय राउत ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में व्हिप जंयत पाटिल का चलेगा न कि अजित पवार का. देखें संजय राउत से एक्सक्लूसिव बातचीत.

Ahead of supreme court decision on Maharashtra political battle, Aajtak exclusively spoke to Shiv Sena leader Sanjay Raut. Sanjay Raut slammed the BJP and said why do they(BJP) fear of facing a floor test. He also said that Jayant Patil is the NCP legislature party leader and only his whip will be considered valid in the floor test. Watch video.

Advertisement
Advertisement