कांग्रेस में राहुल गांधी की तरक्की पर शिवसेना ने वार किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में राहुल को एक नाकाम नेता बताया गया है. लेख में लिखा गया है कि राहुल का मतलब है एक फेल युवक. फिर भी कांग्रेस के ऐसे बुजुर्ग नेता भी राहुल के पीछे-पीछे घूम रहे हैं जिनके बाल सफेद हो चुके हैं. लेख में लिखा गया है कि कांग्रेस मरती हुई पार्टी है, ऐसे में भला राहुल कांग्रेस को कौन-सी संजीवनी दे पाएंगे?