लगता है कि शाहरुख का विरोध कर रही सेना के तेवर अब नरम पड़ गए हैं. शाहरुख की फिल्म माइ नेम इज खान को नहीं चलने देने का फरमान देने वाली शिवसेना अब कह रही है कि उसने ऐसा कोई फरमान दिया ही नहीं है.