scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक संकट पर मुंबई में ड्रामा, कांग्रेस के संकटमोचक को पुलिस ने उठाया

कर्नाटक संकट पर मुंबई में ड्रामा, कांग्रेस के संकटमोचक को पुलिस ने उठाया

कर्नाटक के सियासी नाटक पर मुंबई में ड्रामा चल रहा है. बागी विधायकों से मिलने पर अड़े कांग्रेस के संकटमोचक को मुंबई पुलिस ने होटल के बाहर से उठा लिया. डीके शिवकुमार को मुंबई के कलिंगा यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में रखा गया है. शिवकुमार आज सुबह ही मुंबई पहुंचे और बागी विधायकों से मिलने होटल गए, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. बैंगलुरू में भी राजभवन से लेकर स्पीकर दफ्तर से हलचल रही. येदियुप्पा की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने कर्नाटक संकट को लेकर स्पीकर से मुलाकात की.

Karnataka political drama continuous in Mumbai. On Wednesday, Congress leader DK Shivakumar was detained by the Mumbai Police after he refused to move away from the Mumbai hotel where the rebel Karnataka MLAs are stationed. DK Shivakumar and other Congress leaders who were detained are being taken to Kalina University rest house. On the other hand, Yeddyurappa along with BJP leader met with Speaker in Bengluru.

Advertisement
Advertisement