यूपी चुनाव में जहां बीजेपी ने 325 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया है, वहीं समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन महज 54 सीटों पर सिमट कर रह गया. इसमें अकेले सपा को 47 सीटें ही मिली हैं. सपा में पिछले दिनों तख्तापलट के बाद पार्टी अध्यक्ष बने अखिलेश यादव से शिवपाल यादव की तल्खी कोई छुपी बात नहीं. शिवपाल ने 'आज तक' से खास बातचीत में पार्टी की हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने का कारण उनके भतीजे अखिलेश नहीं, बल्कि वह खुद हैं. बीजेपी की आंधी में भी यूपी की जसवंतनगर विधानसभा सीट से शिवपाल अपनी सीच बचाने में कामयाब रहे हैं.