लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में सियासी गलियारों में बयानबाजी भी जोरों पर है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस 'बयानबाजी जंग' में कूद पड़े हैं. राज्य की नीमच जिले में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के दौरान चौहान ने मोदी को मूंछ का बाल बताया तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पूंछ का बाल.