पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली कर दिया है और नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. नए घर मे जाने पर शिवराज की पत्नी साधना सिंह और उनकी मां ने शिवराज की आरती उतारी. फिलहाल शिवराज इस घर मे अगले दो महीने तक रहेंगे इसके बाद वो उस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे जो उन्हें हाल जी मे अलॉट हुआ है. भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में बना ये बंगला पहले सुषमा स्वराज को अलॉट था.
Former CM Shivraj Singh has vacant the CM house and has shifted to new house. On reaching in his new house, Wife and Mother of Shivraj Singh Chahuhan, welcomed him with Aarti. For now, Shivraj Singh will reside here for 2 months and after that he will be shifted to Block G. This house, constructed in Professor Colony of Bhopal was earlier allotted to Sushma Swaraj.