एफडीए की रेड में शिवसेना ने जमकर हुड़दंग किया. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एफडीए ने कैमिकल से आम पकाने वाले गोदाम पर छापा मारा और जैसे ही उसने कार्रवाई शुरू की शिव सैनिकों ने अपने स्टाइल में हुड़दंग शुरू कर दिया. इससे एफडीए की कार्रवाई में बाधा आई.