अलग मराठवाड़ा की मांग को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच ठन गई है. महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल श्रीहरि एनी के इस्तीफे के बाद शिवसेना के निशाने पर थी महाराष्ट्र की महिला आयोग अध्यक्ष और बीजेपी नेता विजया रहाटकर. रहाटकर ने भी अलग मराठवाड़ा राज्य का समर्थन किया था. इस वजह से देर रात शिवसैनिकों ने विजया की एक सभा में जमकर हंगामा किया.
shivsena creates ruckus in bjp's leader vijaya rahatkar office