scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर बनवाकर रहेगी शिवसेना- सांसद अरविंद सावंत

राम मंदिर बनवाकर रहेगी शिवसेना- सांसद अरविंद सावंत

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना ने सोमवार को महाराष्ट्र के पंढ़ारपुर में बड़ी रैली की. पंढ़ारपुर को दक्षिण का काशी भी कहा जाता है. इस दौरान शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाए, बीजेपी को इसके लिए काम करना चाहिए. शिवसेना ने नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे मंदिर निर्माण की मांग को लेकर पिछले 2 सालों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

Shivsena has again pitched demand for construction of a grand Ram temple at Ayodhya. Shiv sena held a big rally in pandharpur. Party MP Arvind Sawant said that Shiv sena is committed for temple at Ayodhya.He said that it is high time BJP must do something so that construction of Ram temple starts before the election of 2019.

Advertisement
Advertisement