मुंबई के मल्टीप्लेक्सों में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम में दिखाने के मामले में शोभा डे के ट्वीट को लेकर भड़की शिवसेना ने गुरुवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. शिवसेना के भेजे गए वडा पाव और मुसल पाव के गिफ्ट के लिए शोभा ने ट्वीट कर शिवसेना को शुक्रिया कहा.
Shivesena Protest outside Shoba De's house over marathi film tweet