कानून की रखवाली का जिम्मा है खाकी वर्दी पर लेकिन जब पुलिस ही अपनी करनी से कानून को शर्मिंदा कर दे तो इसे क्या कहेंगे. अमेठी की एक कोतवाली में ऐसा ही मामला सामने आया है. न मर्यादा का लिहाज रहा और न ही कानून का. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.