ये शादी तो होकर रहेगी. तमाम विवादों के बावजूद सानिया और शोएब ने जैसे ये फैसला कर लिया है और यही वजह है कि तमाम परेशानियों के बीच ये जोड़ा मौज-मस्ती का कोई मौका गंवाता नहीं. दुनिया उनके रिश्ते के बारे में क्या कहती है इस बात से बेफिक्र सानिया औऱ शोएब सुकून के दो पल निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ते.