scorecardresearch
 
Advertisement

आयशा को शोएब ने दिया तलाक, सानिया होंगी दूसरी पत्‍नी

आयशा को शोएब ने दिया तलाक, सानिया होंगी दूसरी पत्‍नी

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया है और निकाह के विवाद में सबसे बड़े झूठे निकले हैं. हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी से निकाह होने से बार-बार इनकार कर रहे शोएब मलिक को तलाक देना पड़ा. इस मसले पर मंगलवार रात भर आयशा और शोएब के परिवारवालों के बीच समझौते की कोशिश चलती रही. आखिर सुबह ये फैसला हुआ कि शोएब को तलाक देना होगा.

Advertisement
Advertisement