आखिरकार झुक गए शोएब मलिक. आयशा की मांग के मुताबिक कर दिए तलाकनामे पर दस्तखत. लेकिन, रातों-रात कैसे बदल गया शोएब का मन? खबर है कि सिद्दीकी परिवार की एक चाल ने शोएब और सानिया को मुश्किल में डाल दिया था. कहा जाता है कि सिद्दीकी परिवार ने शोएब सानिया की शादी रुकवाने के लिए कोर्ट में अर्जी डालने का फैसला कर लिया था और इसी वजह से बैकफुट पर आ गए शोएब.